PhonePe Activate Without Debit Card : फोन पे एक्टिव बिना डेबिट कार्ड कैसे करें 2 मिनिट में, इसकी पूरी जानकारी देखें

PhonePe Activate without debit card : हम आप सभी लोगों को आज के इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि फोन पे आप लोग एक्टिव बिना डेबिट कार्ड का कैसे करें तो हम आप सभी लोगों को बता दें कि फोन पे अगर आप लोग भी उपयोग करना चाहते हैं और आप लोग भी अगर ऑनलाइन ट्रांसलेशन करना चाहते हैं और आपके पास अगर डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड नहीं है ।

तो आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक अध्ययन करें ताकि आप लोग फोन पे बिना एटीएम कार्ड का आसानी से चालू कर सके और इसके साथ ही हम आप सभी लोगों को बता दें कि फोन पे बिना एटीएम कार्ड का चालू करने के लिए आप सभी लोगों के पास आधार कार्ड होना काफी ज्यादा जरूरी है और इसके बारे में पूरी डिटेल आगे आपको मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PhonePe Activate without debit card 2024 Full Detail

फोन पे चालू बिना डेबिट कार्ड का यानी बिना एटीएम कार्ड के कैसे करें 2024 में इसके बारे में पूरी डिटेल आपको हम हिंदी में बताने वाले हैं और आप सभी लोगों को बता दें कि अगर आप लोग भी फोन पे चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी लोगों के पास अपना अकाउंट होना चाहिए तो ही आप लोग फोन पे चला सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

चरणविवरण
1PhonePe ऐप डाउनलोड करें: Google Play Store या Apple App Store से PhonePe ऐप डाउनलोड करें।
2रजिस्ट्रेशन: अपने मोबाइल नंबर के साथ ऐप पर रजिस्टर करें।
3बैंक खाता लिंक करें: “My Money” टैब पर जाएं और “Add New Bank Account” पर क्लिक करें।
4UPI आईडी बनाएँ: UPI आईडी बनाने के लिए निर्देशों का पालन करें।
5वेरिफिकेशन: बैंक खाते के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर से OTP द्वारा वेरिफिकेशन करें।
6MPIN सेट करें: MPIN सेट करने के लिए बैंक द्वारा भेजे गए निर्देशों का पालन करें।
7सफलता: अब आपका PhonePe अकाउंट बिना डेबिट कार्ड के एक्टिव हो गया है
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके साथ ही आप सभी लोगों को महत्वपूर्ण डिटेल हम बता दें कि फोन पे बिना एटीएम कार्ड का चालू करने के लिए आप लोगों के खाता में मोबाइल नंबर जुड़ा होना जरूरी है और आप सभी लोगों को हम महत्वपूर्ण डिटेल बता दे कि फोन पे बिना डेबिट कार्ड का चालू करने के लिए आपका आधार कार्ड में भी मोबाइल नंबर ADD होना जरूरी है।

Phonepe Activate Without Debit Card
Phonepe Activate Without Debit Card

PhonePe Activate without debit card Kaise KARE Requirements Kya Hai ?

हम आप सभी लोगों को बता दे कि अगर आप लोग भी लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि Phone Pe Avtivate without debit card कैसे करें इसकी रिटायरमेंट क्या है तो इसके बारे में हम आप लोगों को उत्तर बता दें की फोन पे बिना एटीएम कार्ड का चालू करने के लिए आप लोगों के पास खाता होना जरूरी है।

और खाता से मोबाइल में ADD होना जरूरी है और आप लोगों को जानकारी बता दे कि आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ADD होना जरूरी है ।

Read More

Phone Pe Activate without debit card – आयु सीमा क्या चाहिए

आयु सीमा के बारे में आप लोगों को डिटेल हम बता दे कोई भी मिनिमम आयु सीमा या अधिकतम आयु सीमा नहीं निर्धारित होता है अगर आप लोगों के पास खाता है और खाते में मोबाइल नंबर जुड़ा है और आधार कार्ड में मोबाइल में जुड़ा है तो आप लोग आसानी से फोन पे अकाउंट बना सकते हैं बिना एटीएम कार्ड का और इसकी पूरी डिटेल आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।

Phone Pe Activate without ATM card First Process

  • इसके Phone Pe Avtivate without debit card बारे में हम आप लोगों को फर्स्ट प्रोसेस बता दें कि आप लोगों को सबसे पहले प्ले स्टोर पर आना जरूरी है।
  • और आप सभी लोगों को हम बता दे की प्ले स्टोर पर आने के बाद आपको फोन पे एप्लीकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल करना जरूरी है ।
  • उसके बाद आपको हम महत्वपूर्ण डिटेल बता दे कि फोन पर एप्लीकेशन को ओपन करना जरूरी है ।
  • और उसमें आपको अपना अकाउंट बनाना जरूरी है।
  • उसके बाद आपको हम बता दे कि फोन पे अकाउंट में आपको अपना खाता लिंक करना जरूरी है।

Phone Pe Activate without debit card – Second Process

  • जैसे की FIRST प्रक्रिया में हम आप लोगों को यहां तक बताएं हैं कि फोन पे में आप लोगों को अपना खाता लिंक करना जरूरी है।
  • अब आप लोगों को हम बता दें कि फोन PAY में खाता लिंक होने के बाद यूपीआई पिन सेट करने वाले विकल्प पर क्लिक करना जरूरी है।
  • उसके बाद आप सभी लोगों को आधार कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक करना जरूरी है।
  • फिर आप लोगों को अपना आधार नंबर दर्ज करना जरूरी है और आपको PROCCED के बटन पर क्लिक करना जरूरी है ।
  • फिर आप सभी लोगों को ओटीपी वेरीफिकेशन करना जरूरी है।
  • उसके बाद आप सभी लोगों को अपना 6 अंक का यूपीआई पिन सेट करना जरूरी है।
  • यह यूपीआई पिन आप लोगों को दो बार सेट करना होता है।
  • उसके बाद आप लोगों को कंफर्म कर देना जरूरी है।
  • इस प्रकार से आप लोग फोन पे अकाउंट चालू कर सकते हैं बिना एटीएम कार्ड का ।

PhonePe Activate without debit card – App LINK

Phone Pe App HereClick Here
Official WebsiteClick Here
WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Sarkari YojanaClick Here
Personal LoanClick Here

PhonePe Activate without debit Card कैसे किया जा सकता है?

यदि आप PhonePe Activate without debit card आप करना चाहते हैं तो उसकी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में उपलब्ध करा दी गई है.

PhonePe Activate without debit card क्या यह वास्तव में संभव है?

जी हां PhonePe Activate without debit card किया जा सकता है अधिक जानकारी के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *